जमशेदपुर.
माता पिता बच्चों का पालन पोषण करते हैं, उनके हर शौक को पूरा करते हैं. माता पिता चाहते हैं उनकी संतान खूब पढ़े लिखे और एक सफल इंसान बने. माता पिता के इन सपनों को पूरा करते हैं शिक्षक. बच्चे जो कच्चे मिट्टी की तरह होते हैं उनमें शिक्षक, शिक्षा, ज्ञान, संस्कार के बीज बोकर उन्हें एक आकार देता है. उन्हें दुनियादारी की सीख देता है और जीवन में अच्छे राह पर चलते हुए सफल होने के गुर बताता है. शिक्षक का हमारे जीवन में क्या महत्व है इसे छात्रा भाग्यश्री और सुरभि ने शब्दों में पिरोने का काम किया है. अंग्रेजी और हिंदी में लिखी इन दोनों की छात्रा का मूल भाव शिक्षक के महत्व को बताना है. पढ़िये इन दोनों छात्राओं की कविता.
NAME – Bhagya Shree
School – Vivek Vidyalaya, Chota Govindpur, Jamshedpur
CLASS – 4 ‘C’
NAME – Surbhi Kumari
Class : 7C
School – Vivek Vidyalaya, Chota Govindpur, Jamshedpur