जमशेदपुर.
बागबेड़ा स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में बागबेड़ा संकुल के तीन विद्यालय प्रगति शिशु विद्या मंदिर, बिरसानगर और सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, शास्त्रीनगर में पुरानी प्रबंधकारिणी समिति को भंग कर नई समिति का गठन किया गया. जमशेदपुर विभाग संघचालक अभय कुमार सामंत की अध्यक्षता में जमशेदपुर विभाग प्रमुख तुलसी प्रसाद ठाकुर के द्वारा किया गया, उन्होंने समिति गठन के पूर्व विद्या भारती के रीति-नीति, प्रबंधकारिणी समिति का उद्देश्य और नियमावली के बारे में विस्तार से बताया. उन्होंने कहा की विद्या विकास समिति झारखंड प्रांत के सारे शिशु मन्दिरों का संचालन करती है. लेकिन सभी विद्यालयों के संचालन में स्थानीय समिति की महत्वपूर्ण भूमिका होती है.
सरस्वती शिशु विद्या मंदिर की नई समिति
संरक्षक : सुधांशु पति, अध्यक्ष: अरविन्द कुमार सिंह, उपाध्यक्ष: लखन सोरेन, सचिव : डॉ कविता परमार, सह सचिव : विमल यादव, कोषाध्यक्ष: विजय कुमार गुप्ता, प्रांतीय प्रतिनिधि: तुलसी प्रसाद ठाकुर को बनाया गया है. विभाग संघचालक अभय सामंत ने नई समिति को अपनी शुभकामना दी और समिति के कार्यप्रणाली पर सबका मार्गदर्शन करते हुए बताया कि समिति के सभी सदस्यों को आपसी मेलजोल के साथ साथ पारिवारिक व्यवहार पर भी विचार करना चाहिए.