जमशेदपुर.
क्या आपको ड्राइविंग लाइसेंस बनाने या रिन्यूअल कराने में दिक्कत आ रही है या टैक्स जमा करने में हो रही समस्या, तो आपके लिए है अच्छी खबर. ड्राइविंग लाइसेंस बनाना हो या रिन्यूअल कराना, साथ ही टैक्स भुगतान संबंधि अन्य समस्याओं के समाधान के लिए परिवहन विभाग की ओर से जिला के विभिन्न क्षेत्र में कैंप लगाने जा रहा है. 23 अप्रैल यानी कल से लगने वाले कैंप में आप अपनी संबंधित समस्याओं का समाधान की जानकारी हासिल कर सकते हैं. जिला उपायुक्त विजया जाधव के आदेशानुसार 23 अप्रैल से 02 मई तक कैंप का आयोजन किया जा रहा है. शहर के साकची मानगो, जुगसलाई, सिदगोड़ा, घाटशिला में कैंप 23 अप्रैल से 2 मई तक सुबह 11.00 से दोपहर 3.00 बजे तक लगा रहेगा.
देखें कहां कहां लगेगा कैंप