चतरा.
चतरा जिले की खेल प्रतिभाएं अपने हुनर से जिले के साथ राज्य का नाम भी रौशन कर रही है. नक्सली वारदातों और पिछड़े क्षेत्र के तौर पर पहचाने जाने वाला यह जिला अब शिक्षा, खेल और सांस्कृतिक उपलब्धियों को लेकर सुर्ख़ियों में रहता है. खेल के क्षेत्र में जिले ने अपनी अलग पहचान बनाई है. राइफल शूटिंग में जिले के कई खिलाड़ी राज्य और देश स्तर पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर रहे है. जिले की शोभा रानी के प्रतिभा और प्रदर्शन को देखते हुए एनटीपीसी ने पिछले दिनों एक सामाजिक समारोह में २.९४ लाख की राइफल खरीद का चेक सौंपा.
चतरा के ही निशानेबाज आदित्य कुमार को सीसीएल ने गोद लिया है. सीसीएल न सिर्फ आदित्य को शूटिंग के लिए राइफल व अन्य संसाधन उपलब्ध करा रहा है, बल्कि उसके खेल में पैसा कोई व्यवधान न डाले, इसके लिए आर्थिक मदद भी करेगा. सीसीएल की ओर से आदित्य को विदेशी ओलंपिक राइफल उपलब्ध कराया जा रहा है. आदित्य जिला चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल, राज्य स्तरीय चैंपियनशिप में ओवर ऑल चौथा स्थान, ईस्ट जोनल प्री नेशनल में क्वालीफाई कर नेशनल चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई किया है.
पिछले दिनों सम्पान हुए खेलो झारखण्ड प्रतियोगिता में जिले के एथलीटों ने उम्दा प्रदर्शन करते हुए २ गोल्ड २ सिल्वर और ३ ब्रॉन्ज मैडल अपने नाम किया है. रायफल शूटिंग में ही जिले की दो खेल प्रतिभावों मन्नत कुमारी और कार्तिकेय कुमार ने अपनी प्रतिभा से सभी को आकर्षित किया है. इन दोनों भाई बहनों की जोड़ी ने खेलो झारखण्ड और विद्यालय स्तरीय प्रतियोगिताओं में मैडल जीता है.