जमशेदपुर.
टाटा मोटर्स स्पोर्ट्स के तहत चल रहा इंटर टीम और इंटर स्कूल वॉलीबॉल टूर्नामेंट 2023-24 का समापन हो गया. इस प्रतियोगिता में इंडिगो फाइटर्स और विवेक विद्यालय की टीम ने वॉलीबॉल फाइनल जीत लिया है. वॉलीबॉल कोर्ट, टीएमएल स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में फाइनल खेला गया. टूर्नामेंट का आयोजन टाटा मोटर्स खेल विभाग के तत्वावधान में किया गया था.
टूर्नामेंट 2 से 10 नवंबर, 2023 तक आयोजित किया गया था और इसमें स्कूल श्रेणियों की 10 टीमों और संभागीय श्रेणियों की 6 टीमों ने भाग लिया था.
फाइनल मैच के नतीजे
इंटर टीम कैटेगरी में फाइनल मैच इंडिगो फाइटर्स और ट्रांस एक्सल के बीच खेला गया. दोनों टीमों के बीच कड़ा मुकाबला हुआ लेकिन अंततः इंडिगो फाइटर्स ने 3:2 सेटों में 29-27, 25-21, 21-25, 18-25 और 15-05 अंकों के साथ फाइनल जीत लिया.
ट्रांस एक्सल के सुरजीत सिंह चुने गए टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी
इंटर स्कूल वर्ग में फाइनल मैच विद्या भारती चिन्मया विद्यालय और विवेक विद्यालय के बीच खेला गया. विवेक प्लेयर्स ने पूरे कोर्ट में अपना दबदबा बनाए रखा और 3:0 सेटों में स्कोर लाइन 25-18, 25-18 और 25-16 अंकों के साथ फाइनल जीता.
विवेक विद्यालय के मास्टर ईशांत छत्रपाल को टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया
इस अवसर पर मोहन गंटा, जीएम (मानव संसाधन), टाटा मोटर्स और टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष गुरमीत सिंह और महासचिव आरके सिंह, अवधेश सिंह, प्रिंसिपल विवेक विद्यालय और रजत कुमार सिंह, हेड-टाउन एडमिनिस्ट्रेशन, टाटा मोटर्स क्रमशः मुख्य अतिथि और सम्मानित अतिथि थे. अतिथियों ने टूर्नामेंट के विजेताओं और उपविजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया.