- आज गेंदबाजों का बॉल चला, मोहम्मद शामी ने 7 ओवर में सबसे कम 22 रन देकर चटकायें 4 विकेट
- भारत ने इंग्लैंड को हरा कर लगाया जीत का छक्का
जमशेदपुर.
भारतीय टीम ने वर्ल्डकप 2023 के आज लखनऊ में खेले इंग्लैंड के खिलाफ मैच को 100 रन से जीत लिया है. आज गेंदबाजों का बॉल चला, मोहम्मद शामी ने 7 ओवर में सबसे कम 22 रन देकर 4 विकेट चटकाया.
इस तरह से इस वर्ल्डकप में भारत ने अब तक खेले गए अपने छह में से पूरे छह मैच में जीत दर्ज कर एक इतिहास लिख दिया है. सबसे बड़ी बात इस विश्वकप में भारतीय टीम पहली बार पहले बल्लेबाजी करने उतरी. अन्य मैच के मुकाबले आज के मैच में बल्लेबाजों में कप्तान रोहित शर्मा के 87 रन की पारी सबसे बड़ी रही और भारत ने 9 विकेट पर 229 रन बना कर इंग्लैंड को 230 का लक्ष्य दिया. भारतीय टीम के रन स्कोर को देख समर्थकों में थोड़ी चिंता थी लेकिन आज भारतीय टीम के गेंदबाजों ने कमाल कर दिया और इंग्लैंड की पूरी टीम को 34.5 ओवर में 129 रन पर ही ऑल आउट कर 100 रन से मैच जीत कर वर्ल्ड कप का लगातार छठा मैच भी जीतने का इतिहास लिख दिया.
रोहित शर्मा के कप्तानी का शतक
वर्ल्ड कप 2023 के इस छठे मैच के साथ अंतरराष्ट्रीय एक दिवसीय मैच में बतौर कप्तान रोहित शर्मा का ये 100वां मैच था. इस तरह से उन्होंने अपनी कप्तानी का शतक लगाया. आज के मैच सबसे बड़ा 87 रन का स्कोर भी उन्होंने ही अपनी टीम के लिए बनाया.