चाईबासा.
कोल्हान विश्वविद्यालय अंतर महाविद्यालय स्तरीय कबड्डी खेल का आयोजन महिला कॉलेज चाईबासा के द्वारा किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डीएसडब्ल्यू कोल्हान विश्वविद्यालय, डॉ एससी दास, विशिष्ट अतिथि डॉ एमए खान कुलानुशासक कोल्हान विश्वविद्यालय, समन्वयक वोकेशनल प्रकोष्ठ डॉ संजीव आनंद, पूर्व डीन कोल्हान विश्वविद्यालय डॉ लोकनाथ और डिप्टी रजिस्ट्रार डॉ एएल मिश्रा उपस्थित रहे. महिला कॉलेज के प्राचार्या ने अपने स्वागत भाषण में खेल को बढ़ावा देने की आवश्यकता के बारे में बताया. मुख्य अतिथि डॉ एससी दास ने कहा कि खेल छात्र छात्राओं के जीवन का महत्वपूर्ण पक्ष है और इससे उनका सर्वांगीण विकास होता है. महिला कॉलेज के खेल प्रभारी डॉ राजीव लोचन नामता ने इस खेल के सफल संचालन के लिए महाविद्यालय परिवार को धन्यवाद दिया.
ग्रेजुएट स्कूल कॉलेज फॉर वीमेन जमशेदपुर 19 अंक के साथ विजेता और 17 अंक के साथ घाटशिला कॉलेज घाटशिला को उपविजेता घोषित किया गया.
पुरस्कार वितरण समारोह में कोल्हान विश्वविद्यालय के वित्तीय सलाहकार डॉ रमेश कुमार वर्मा, खेल प्रभारी डॉ मन्मथ नारायण सिंह, घाटशिला कॉलेज , घाटशिला के प्राचार्य डॉ एके चौधरी, जीसी जैन कॉमर्स कॉलेज, चाईबासा के प्राचार्य संजीव कुमार, डॉ मुरारी लाल वैद्य, डॉ सुचिता बाड़ा, प्रो मनीषा, प्रो नम्रता, प्रो धनंजय, प्रो सीतेंद्र रंजन उपस्थित रहे. मंच संचालन डॉ अर्पित सुमन, मोबारक करीम हाशमी, प्रो बबीता कुमारी, प्रो प्रीति देवगम ने सफलतापूर्वक किया. साथ में डॉ अंजना, डॉ प्रशांत खरे ,डॉ मीरा, प्रो सोनामनी, मिथिलेश सिंह, दिव्या शर्मा, लक्ष्मी , गीता, स्मिता अन्य उपस्थित रहे.