जमशेदपुर.
टाटा स्टील डबल्यू आरएम विभाग में धूम धाम से विश्वकर्मा पूजा का आयोजन किया गया. भगवान की प्रतिमा का पूजन कार्यक्रम संपन्न के बाद मूर्ति का इन हाउस विसर्जन किया गया. प्रतिमा का निर्माण इको फ्रेंडली पद्धति को ध्यान में रख कर किया गया था. किसी भी रसायन आदि का प्रयोग नहीं किया गया, जिसके कारण भूमि और जल में प्रदूषण फैले. आज सभी कर्मचारियों के उपस्थिति में पूजन कार्यक्रम को सफलता पूर्वक पूरा कर लिया गया. प्रतिमा का विसर्जन बहुत ही हर्ष उल्लास के साथ आज सुबह सभी कर्मचारियों की उपस्थिति में किया गया. इस विसर्जन की विशेषता यह है कि इस प्रक्रिया से हम जल प्रदूषण से बच सकते है और हमारे वातावरण को स्वच्छ रखने में इससे मदद मिलेगी. विसर्जन में इस्तेमाल किए गए जल को विभाग में फूलों और वृक्षों की सिंचाई में प्रयोग किया जाएगा. युवा कार्यकर्ताओं की इस समिति के अध्यक्ष चीफ वायर रॉड मिल पंकज हैं. अन्य सदस्यों में रवि, मनमोहन, रिजवान,रणवीर, आर के मिश्र, आरके सिंह, शिवम, सुमित, निहित, सत्यम, आदर्श, पायल, वर्षा, शालिनी, अंजलि, निशा, सुनीता, दिलप्रीत, सोनी, बी डी मंडल, दीपांकर मैत्रा अन्य शामिल थे.