- श्री श्री शारदीया दुर्गा उत्सव के आगाज के साथ टीम पीएसएफ के दोनों योद्धा बने प्रेरणास्रोत
जमशेदपुर.
शारदीया दुर्गा उत्सव के आगाज के साथ टीम पीएसएफ के दो रक्तवीर योद्धा कमल कुमार घोष महासचिव वीबीडीए, एवं टाटा मोटर्स में कार्यरत, अपने बेटी सुदिप्ता घोष के जन्मदिन पर अपना 75वां रक्तदान जिसमें आज 59वां एसडीपी रक्तदान के जरिए बेटी के नाम समर्पित कर दिया. वहीं दूसरी तरफ शुभेंदु मुखर्जी ने अपना 43वां एसडीपी रक्तदान के जरिए अपना 75वां रक्तदान को अपने पिता स्वगीर्य समरेश मुखर्जी के नाम समर्पित किया.
रक्तदान के क्षेत्र में टीम पीएसएफ, एसडीपी रक्तदान, 25वां रक्तदान करने वाले, 50वां रक्तदान करने वाले, 75वां रक्तदान करने वाले, 100वां रक्तदान करने वाले, 150वां रक्तदान करने वाले, ऐसे रक्तवीर योद्धाओं का एक बड़ी फौज तैयार कर रहा है.
रक्तदान के पूर्व दोनों रक्तवीर योद्धाओं को जमशेदपुर ब्लड सेंटर में गर्मजोशी से स्वागत किया गया. साथ ही साथ टीम पीएसएफ, बीएसएसआर यूनियन, जमशेदपुर ब्लड सेंटर के द्वारा रक्तदान करने के पश्चात दोनों रक्तवीर योद्धाओं को पुष्प गुच्छ, शाॅल ओढ़ाकर, प्रशस्ति पत्र, एवं कई तरह के प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया.
मौके पर जमशेदपुर ब्लड सेंटर के जीएम संजय चौधरी, अनुभवी एवं वरीय चिकित्सक डॉक्टर लव बहादुर सिंह, स्वर्णा मोइत्रा, अरुनभो मोइत्रा, कौशिकी हाजरा, मनोज कुमार महतो, चंदन कुमार, अनुप कुमार श्रीवास्तव, रवि शंकर पात्रों, श्रीदीप, शुभंकर, सुबीर, तापस, टीम पीएसएफ के निर्देशक अरिजीत सरकार, कुमारेस हाजरा, उत्तम कुमार गोराई, अनिल प्रसाद, दीप सेन, मनोरंजन गौड़, रवि शंकर, अवधेश कुमार वर्मा मौजूद रहे.