- पीएसएफ, अन्वेशा एवं एक्सेल टेक्निकल इंस्टिट्यूट ने संयुक्त रूप से 52 युनिट रक्तदान एवं एसडीपी रक्तदान के जरिए मानव सेवा के नाम किया समर्पित
जमशेदपुर.
अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा से पूरे विश्व में जहां एक ओर भारत ने अपनी ताकत और धर्म के प्रति सच्ची श्रद्धा को प्रस्तुत करते हुए मान बढ़ाया है, वहीं जमशेदपुर के रक्तवीर योद्धाओं ने जीवन रक्षा के लिए रक्तदान कर इस दिन को और भी पावन कर दिया.
प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन, अन्वेशा एवं एक्सेल टेक्निकल इंस्टिट्यूट धातकीडीह ने मिलकर संयुक्त रुप से इस पावन दिन को अस्पताल में इलाजरत जरूरतमंद लोगों के लिए रक्तदान एवं एसडीपी रक्तदान कर समर्पित किया.
रक्तदान शिविर की विशेषता रही कि, इस दौरान भारतीय परंपरा, अपार प्रेम, भाईचारा देखने को मिला. कोई राम बनकर, कोई रहीम बनकर, कोई गुरु नानक देव जी, तो कोई यीशु के संदेश के साथ रक्तदान कर इंसानियत धर्म को निभाने का काम किया.
इस मौके पर जमशेदपुर ब्लड सेंटर के जीएम संजय चौधरी, अनुभवी एवं वरीय चिकित्सक डॉ लव बहादुर सिंह, अनुप कुमार श्रीवास्तव, स्वपन, भीम सिंह, अजय मालाकार, रवि शंकर पात्रो, सोमिरण, कुमारेस, किशोर, विजोन, उत्तम कुमार गोराई, शशी, मनोरंजन गौड़, रंजन प्रसाद, राजकुमार और दीपक मित्रा उपस्थित रहे.
जीएम संजय चौधरी और अरिजीत सरकार ने भी किया रक्तदान
इस मौके पर जमशेदपुर ब्लड सेंटर के जीएम संजय चौधरी, प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन के निर्देशक अरिजीत सरकार ने भी रक्तदान कर श्रीराम जी के नाम किया समर्पित.