- कुछ को दवा तो, अधिकांश को चश्में का परामर्श
जमशेदपुर.
कम उम्र के बच्चों में खासकर चार वर्ष की आयु से ही आंखों की समस्या आम हो गयी है. आंखों में जलन, पानी गिरना, धुंधला दिखाई देना और सिर में दर्द जैसी समस्या जो एक उम्र के बाद होती थी वह कम उम्र के बच्चों में तेजी से बढ़ रही है. इसका कारण है मोबाइल फोन और कंप्यूटर लैपटॉप का अत्यधिक और लगातार समय तक देखना. ऐसी ही समस्या बुधवार को जमशेदपुर के बारीडीह स्थित बारीडीह हाई स्कूल में सामाजिक संस्था मुस्कान की ओर से लगाए गए नेत्र जांच शिविर में सामने आयी.
तनाव निवारण संस्था मुस्कान की ओर से आज बारीडीह हाई स्कूल में निःशुल्क नेत्र जांच शिविर लगाया गया. शिविर में एएसजी आई अस्पताल साकची के डॉक्टरों की टीम ने बच्चों के आंखों की जांच की. शिक्षकों द्वारा चिन्हित कक्षा पहली से सातवी के 152 छात्र-छात्राओ के आंखों की जांच चिकित्सकों ने की. इसमें पाया गया कि अधिकांश बच्चों में आंख की समस्या है जिन्हें चश्मे की जरूरत है. छात्रों को ब्लैक बोर्ड देखने में असुविधा, धुंधलापन और आंख से पानी आना शामिल है. चिकित्सको ने इसका कारण मोबाइल और कम्प्यूटर का बेवजह इस्तेमाल बताया. जिन विद्यार्थियों के आंखों में समस्या पाई गई, उनकी रिपोर्ट स्कूल को दे दी गई है. वैसे विद्यार्थियों का इलाज एएसजी अस्पताल में होगा जहां ओपीडी सेवा निःशुल्क दी जाएगी. इस शिविर में संस्था मुस्कान के अध्यक्ष शशि भूषण मिश्रा, कौशलेश तिवारी, अनिल गिरी, विद्यालय की प्राचार्या संगीता हलधर के साथ शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद रही.
नोट : आपके अपने एजुकेशनल न्यूज पोर्टल कैंपस बूम से जुड़ने और शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यावरण, संस्कृति, सांस्कृतिक कार्यक्रम से संबंधित खबरों के लिए मोबाइल सह वाट्सएप नंबर 8083757257 और ईमेल आईडी [email protected] पर संपर्क करें.