चंद्रशेखर, आदित्यपुर.
आदित्यपुर स्थित 111 सेव लाइफ हॉस्पिटल के चेयरमैन डॉ ओपी आनंद के पहल पर शुरू की गयी मिशन दस्तक पूरे झारखंड के असाध्य रोग से ग्रसित मरीजों को चयनित कर झारखंड सरकार की महत्वकांक्षी योजना मुख्यमंत्री गंभीर बीमारी उपचार योजना के तहत इलाज के लिए लोगों को जागरूक करने का कार्य लगातार कर रही है. इसी क्रम में एक और कदम बढ़ाते हुए डॉ ओपी आनंद और हॉस्पिटल की टीम ने झारखंडी संथाली समाज, मांझी महाल परगना के देश परगना वैजु मुर्मू से घाटशिला स्थित आवास पर मुलाक़ात किया. डॉ ओपी आनंद ने मिशन दस्तक के कार्यो कि विस्तार पूर्वक चर्चा की. उन्होंने बताया कि झारखंड सरकार की महत्वकांक्षी योजना मुख्यमंत्री गंभीर बीमारी उपचार योजना के प्रति लोगो को जागरूक करने का कार्य 111 सेव लाइफ हॉस्पिटल और मिशन दस्तक द्वारा वर्ष 2016 से किया जा रहा है. अब तक सैकड़ो मरीजों को इसका लाभ मिल चुका है. मिशन दस्तक के संबंध में विस्तार पूर्वक समझने के बाद मांझी महाल परगना के देश परगना वैजु मुर्मू ने डॉ ओपी आनंद के पहल को मानवता के हित में बताते हुए इस पर भरपूर सहयोग का आश्वासन दिया. उन्होंने कहा कि मानवहित में चलाया गया यह अभियान अपने आप में सराहनीय है. इस अभियान में सभी लोगों को बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए. इस दौरान डॉ ओपी आनंद ने रसूनचोपा तरफ परगना सुशील हांसदा और ग्राम प्रधान शशधर हांसदा से भी मिशन के संबंध में जानकारी दी. मिशन दस्तक के इस प्रयास को सराहते हुए रसूनचोपा तरफ परगना सुशील हांसदा ने कहा कि अगर सही समय में मरीज को चिन्हित कर लिया जाए तो मरीज को बचाने की संभावना बढ़ जाती है. हम मिशन दस्तक के तहत अपने समाज में लोगो को जागरूक करने का कार्य करेंगे ताकि लोगों को सही समय में असाध्य रोग का इलाज मिल सके.