जमशेदपुर.
अयोध्या में नवनिर्मित राम मंदिर में 22 जनवरी को भगवान राम लला की प्राण प्रतिष्ठा होने वाला है, जिसे लेकर देश भर का माहौल राममय हो गया है. हर गली चौराहा जय श्रीराम के गानों से गूंज रहा है. वहीं दूसरी तरफ डिमना के तुड़ियाबेड़ा स्थित एमएम रिकॉर्डिंग स्टूडियो की ओर से पूरे जनवरी तक आर्थिक रूप से कमजोर कलाकारों के लिए जय श्री राम भजन व गीत की रिकॉर्डिंग निःशुल्क रखा गया है.
इसकी जानकारी एमएम रिकॉर्ड्स के चेयरमैन मनोज यादव ने दी. उन्होंने बताया कि देश में अयोध्या राम मन्दिर के उद्घाटन को लेकर देश भर में खुशी का माहौल है. उन्होंने बताया कि वे भगवान राम के भक्त है, हर साल रामनवमी के झांकी में भगवान राम बनते है.
उन्होंने कहा कि हमारे स्टूडियो में कई आर्थिक रूप से कमजोर कलाकारों को निःशुल्क रिकॉर्डिंग किया गया है. कलाकारों के लिए यह अवसर समय समय पर हमेशा मिलता रहेगा. उन्होंने कहा कि भगवान राम की कृपा से शहर के कलाकारों को सेवा करने का मौका मिल रहा है.