- टेल्को के राधिकानगर स्थित भोजपुरी आदर्श अखाड़ा में चैत्र नवरात्र के पहले दिन से कार्यक्रम का हो रहा आयोजन
- दशमी को झंडा जुलूस और विसर्जन से कार्यक्रम का होगा समापन
जमशेदपुर.
भोजपुरी आदर्श अखाड़ा समिति राधिकानगर में रामनवमी के उपलक्ष्य में भजन संध्या और झांकी का आयोजन किया गया. आशुतोष तिवारी और उनकी टीम के द्वारा भजन और राम, लक्ष्मण, माता सीता की झांकी, हनुमान जी की झांकी, श्रीराधा कृष्णा, शिव पार्वती की सुन्दर झांकी प्रस्तुति दी गई. जमशेदपुर और बाहर के काफी कलाकारों ने आकर अपनी कला को प्रस्तुत किया.
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर घाटशिला के विधायक रामदास सोरेन, जुगसलाई विधायक मंगल कालिंदी, कांग्रेस जिला अध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे, समाजसेवी बिनोद सिंह, समाजसेवी विजय कुमार सिन्हा, जिला परिषद परितोष सिंह, पूर्व जिला परिषद गणेश सोलंकी, कांग्रेस नेता ओम प्रकाश सिंह, डीडी त्रिपाठी, झामुमो नेता जीतू सिंह, भाजपा नेता जितेंद्र राय, जुगनू वर्मा, कमलेश सिंह, पप्पू मिश्रा, कांग्रेस नेता चंद्रमौली मिश्रा, चंदन पांडेय क्षेत्र के मुखिया गुलाबी सरदार पंचायत समिति सदस्य सरिता त्रिपाठी उप मुखिया राजेश ठाकुर वार्ड सदस्य मौसमी सिंह संजय प्रसाद, नंदलाल सिंह सभी सम्मानित अतिथियों का सम्मान अखाड़ा कमेटी के सदस्यों के द्वारा अंग वस्त्र पगड़ी और पुष्प गुच्छ देकर किया गया.
इस भजन संध्या कार्यक्रम में काफी संख्या में महिला श्रद्धालु और बस्तीवासी मौजूद थे. अखाड़ा के सदस्य प्रकाश सहाय ने बताया की सभी के सहयोग से काफी सुंदर और भक्तिमय रूप में कार्यक्रम का आयोजन हो रहा है. उन्होंने बताया कि गुरुवार झंडा विसर्जन राधिकानगर से खड़ंगाझाड़ हनुमान मंदिर में किया जाएगा.
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रूप से मुकेश श्रीवास्तव, रंजन मणि त्रिपाठी, प्रकाश सिन्हा, अजय ठाकुर, प्रकाश सहाय, अनुपम सिंह, अंकित सिंह, राहुल तिवारी, अमित प्रसाद, सुभाष चौधरी, नीरज पांडे, अरविंद पांडे, दीपक तिवारी, सनी प्रसाद, वेद प्रकाश, संतोष सिंह सिसोदिया, संतोष सिंह, अरुण पांडे, प्रकाश ठाकुर, रजनीश झा, योगेंद्र यादव, राहुल सिंह, अंकित अग्रवाल, रजत प्रसाद, राज किशोर दुबे, राजू ठाकुर, अंशु सिन्हा काफी संख्या में सदस्य मौजूद थे.