- टेल्को खड़ंगाझार श्री हनुमान मंदिर अखाड़ा समिति का आयोजन
जमशेदपुर.
चैतशुक्ल नवमी के दिन त्रेता युग मे मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभुश्री राम का अवतरण हुआ था. मनुष्य का चरित्र सामाजिक पारिवारिक संबंध का बोध समस्त उत्कृष्ट आदर्श प्रस्तुत करने वाले प्रभु श्रीराम के अवतरण दिवस के अवसर पर श्रीश्री हनुमान मंदिर अखाडा समिति, खरंगाझार टेल्को की ओर से की गई. खरंगाझाड़ चौक श्रीराम की आरती, राधा कृष्ण का आकर्षक नृत्य भजन के बाद हनुमानजी की झाकी, दिल्ली और हरियाणा से आये कलाकारों द्वारा प्रस्तुत किया। बाहुबली हनुमानजी की झांकी निकाली गयी.
मंच पर महाकाल भगवान शंकर का तांडव नृत्य का मनमोहक प्रदर्शन किया गया. कार्यक्रम में स्थानीय लोग, महिलाएं और बच्चों की भीड़ रही. दूर दूर से आए समाज के जनप्रतिनिधियों और अतिथियों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया. मुख्य रूप से अतिथियों मे शंभूनाथ सिंह, नंदकिशोर सिंह, चन्द्रगुप्त सिंह, संजीव श्रीवास्तव, अजय सिन्हा, विकास गुप्ता, रामेश्वर सिंह, इंद्रजीत सिंह, किशोर कुमार अन्य उपस्थित थे.
श्रीश्री हनुमान मंदिर अखाड़ा समिति के अध्यक्ष ओमप्रकाश सिंह ,दीपक कुमार झा, राजेश सोलंकी, ब्रह्मानंद, पप्पू सिंह, सुमित सिंह, संजय मणि त्रिपाठी और उनकी इतनी बड़ी स्वयंसेवक मंडली ने आए उपस्थित अतिथियों और जनसाधारण को धन्यवाद दिया और आभार प्रदर्शित किया.