- भव्य रूप से पूजा आयोजन करने पर सभी ने रखी अपनी राय
जमशेदपुर.
दुर्गा पूजा आयोजन को लेकर नॉर्थ एरिया दुर्गा एंड काली पूजा कमेटी, 26 नंबर रोड, टेल्को की बैठक रविवार को हुई. निवर्तमान महासचिव गौतम घोष की अध्यक्षता में बैठक हुई.
कमेटी में मनोज सिंह को सर्वसम्मति से महासचिव घोषित किया गया. वहीं के एल नंदी अध्यक्ष और अशोक कुमार तिवारी को कोषाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी दी गई है. बैठक में पूर्व की तरह भव्य रूप में पूजा आयोजन पर सहमति बनी.
बैठक में पिंटू पांडेय, कुणाल मिश्रा, राहुल शर्मा, नंदू,खुश कुमार यादव, आशीष, प्रमोद, प्रदीप नायक, किसन लोहार, दिनेश यादव, अनिल कुमार, संतोष कुमार, प्रिंस, शिव मिश्रा, उमेश, सुनील, भीम अन्य सदस्य मौजूद रहे.