टेल्को स्थित रिवर व्यू एनक्लेव में गुरुदेव रवींद्रनाथ टैगोर की लिखी नृत्य नाटिका ‘ चंडालिका ‘ का मंचन
जमशेदपुर.
जमशेदपुर के टेल्को स्थित रिवर व्यू एनक्लेव कॉलोनी में आज गुरुदेव रवींद्रनाथ टैगोर की लिखी नृत्य नाटिका ‘ चंडालिका ‘ का मंचन हुआ.
शतदल लेडीज क्लब की महिलाओं ने शतदल की वर्तमान अध्यक्ष मौसमी बनर्जी के निर्देशन में इस नाटिका को नृत्य द्वारा अभिनीत किया. इसमें पैतीस लोगों ने हिस्सा लिया. यह नृत्य नाटिका सामाजिक कार्यों के लिए एक चैरिटी शो के तौर पर प्रस्तुत किया गया. शहर के विभिन्न स्थानों से आए दर्शकों ने इसे काफी पसंद किया.
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में टाटा मोटर्स के प्लांट हेड रविन्द्र कुलकर्णी उपस्थित थे. कंपनी के अधिकारी वीएन सिंह और रिवर व्यू और नीलडीह एनक्लेव के अन्य नागरिक भी उपस्थित थे.