- विभिन्न श्रेणी के प्रतियोगिता के 20 विजयी प्रतिभागियों को शील्ड और प्रमाणपत्र देकर किया गया पुरस्कृत
- सभी प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र, दूसरे शहर व राज्य के प्रतिभागियों के प्रमाणपत्र डाक के माध्यम से भेजे जाएंगे
जमशेदपुर.
कैंपस इंटर स्कूल समर इवेंट 2023 का पुरस्कार वितरण समारोह गुरुवार को छोटा गोविंदपुर स्थित विवेक विद्यालय के सभागार में आयोजित किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जमशेदपुर वन प्रमंडल मानगो रेंज के वन पदाधिकारी दिग्विजय सिंह, विशिष्ट अतिथि स्कूल के प्रिंसिपल अवधेश कुमार सिंह, कैंपस बूम की ओर से विकास कुमार श्रीवास्तव शामिल हुए. समर इवेंट के विभिन्न श्रेणी में आयोजित प्रतियोगिता के 20 विजयी प्रतिभागियों को शील्ड और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया. वहीं प्रतियोगिता में शामिल सभी प्रतिभागियों को प्रतिभागी प्रमाणपत्र दिया गया. प्रतियोगिता में विवेक विद्यालय को ओवर ऑल बेस्ट परफॉर्मर का पुरस्कार व मोमेंटों प्रदान किया गया.
विजयी प्रतिभागियों की सूची देखें नीचे
मुख्य अतिथि दिग्विजय सिंह ने बच्चों की रचनात्मक प्रतिभा को देख व जानकर काफी खुश हुए. विद्यार्थियों द्वारा गर्मी की छुट्टी को अपनी प्रतिभा निखारने में बिताने की बात पर उन्होंने काफी सराहना की.
बच्चों को प्रोत्साहित करने के लिए शिक्षिकाएं हुई सम्मानित
प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए प्राइमरी क्लास के बच्चों को प्रोत्साहित करने के लिए तीन शिक्षिकाओं को बेस्ट टीचर के तौर पर सम्मानित किया गया. इसमें शिक्षिका सुमिता सिंह सिसोदिया, पूजा राय और शिक्षिका सरस्वती शामिल है.
बच्चों ने प्रस्तुत किए स्वागत गीत
कार्यक्रम की शुरूआत बच्चों ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया, जिसके बाद अतिथियों ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. मौके पर स्कूल के ऑफिस हेड प्रशांत दास गुप्ता, आंतरिक प्रशासक पारुल, जीत सिंह राठौर, अनूप मिश्रा, अश्विनी श्रीवास्तव मौजूद रहे. कार्यक्रम का संचालन आई विद्या ने किया.
कैंपस बूम और वीआर मीडिया एंड प्रोडक्शन का संयुक्त आयोजन
कैंपस समर इवेंट 2023 का आयोजन एजुकेशनल न्यूज पोर्टल कैंपस बूम और वीआर मीडिया एंड प्रोडक्शन की ओर से बच्चों की प्रतिभा को मंच देने के उद्देश्य से पूरी तरह नि:शुल्क आयोजित किया गया था. गर्मी की छुट्टियों के सदुपयोग और विद्यार्थी की रचनात्मक प्रतिभा को मंच प्रदान करने के उद्देश्य इंटर स्कूल समर इवेंट 2023 का आयोजन मई माह में किया गया था. एक माह चले इस प्रतियोगिता में विभिन्न स्कूल के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था. लेख, कहानी, कविता, चित्रकला अैर कबाड़ से जुगाड़ बनाने इन पांच श्रेणियों में सौ से ज्यादा विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया था.
कैंपस चिल्ड्रेन क्लब के गठन की घोषणा :
कैंपस बूम और वीआर मीडिया की ओर से उपस्थित विकास कुमार श्रीवास्तव ने कार्यक्रम की सफलता के लिए स्कूल प्रबंधन, छात्र छात्राओं, शिक्षक शिक्षिकाओं और अभिभावकों का आभार प्रकट किया. उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता के लिए मिली विद्यार्थियों की इंट्री एक से बढ़ कर एक थी, कई बच्चों की लेखनी एक सुलझे और मंझे हुए लेखक, कवि की तरह थी. उन्होंने कहा कि ऐसे बच्चों की प्रतिभा को मंच देने के लिए कैंपस चिल्ड्रेन क्लब का गठन किया जाएगा. क्लब ऐसे बच्चों को शहर के युवा, वरिष्ठ साहित्यकारों के साथ मंच साझा करने का अवसर प्रदान करेगा.
ये रहे विजेता :
लेख :
प्रथम – चंद्रिका गोप, क्लास 12डी, विवेक विद्यालय, छोटा गोविंदपुर, जमशेदपुर
द्वितीय – प्रियाजीत घोष, क्लास 12सी, विवेक विद्यालय, छोटा गोविंदपुर, जमशेदपुर
– निहारिका कुमारी, क्लास 8, विवेक विद्यालय, छोटा गोविंदपुर, जमशेदपुर
तृतीय – श्रेया सुमन, क्लास 12, विवेक विद्यालय, छोटा गोविंदपुर, जमशेदपुर
कहानी :
प्रथम – सुमन कुमारी सिंह, क्लास 9सी, विवेक विद्यालय, छोटा गोविंदपुर, जमशेदपुर
द्वितीय – श्रुति प्रिया, क्लास 10सी, विवेक विद्यालय, छोटा गोविंदपुर, जमशेदपुर
तृतीय – काव्या कुमारी, क्लास 3सी, विवेक विद्यालय, छोटा गोविंदपुर, जमशेदपुर
– त्रिशा कुमारी, क्लास 6, विवेक विद्यालय, छोटा गोविंदपुर, जमशेदपुर
कविता :
प्रथम – प्रबीण राणा, क्लास 8बी, विवेक विद्यालय, छोटा गोविंदपुर, जमशेदपुर
द्वितीय – असलेशा वादुरिया, क्लास 11सी, विवेक विद्यालय, छोटा गोविंदपुर, जमशेदपुर
– आरव कुमार, क्लास 3बी, विवेक विद्यालय, छोटा गोविंदपुर, जमशेदपुर
तृतीय – रिती कुमारी, क्लास 10, विवेक विद्यालय, छोटा गोविंदपुर, जमशेदपुर
– सुमित कुमार शर्मा, क्लास 9, विवेक विद्यालय, छोटा गोविंदपुर, जमशेदपुर
चित्रकारी :
प्रथम – श्रद्धा दास, क्लास 11, विवेक विद्यालय, छोटा गोविंदपुर, जमशेदपुर
द्वितीय – राकेश पात्रा, क्लास 10, विवेक विद्यालय, छोटा गोविंदपुर, जमशेदपुर
तृतीय – बंदना गोप, क्लास 8ए, विग इंग्लिश स्कूल, छोटा गोविंदपुर, जमशेदपुर
– कुमारी प्रिया सिन्हा, क्लास 5बी, विवेक विद्यालय, छोटा गोविंदपुर, जमशेदपुर
हस्तकला – कबाड़ से बनाया सजावटी वस्तु :
प्रथम – चिराग श्रीवास्तव, क्लास 8 डी, विद्या भारती चिन्मया विद्यालय, जमशेदपुर
द्वितीय – इतिश्री, क्लास 10, विवेक विद्यालय, छोटा गोविंदपुर, जमशेदपुर
तृतीय – शीतल मिश्रा, क्लास 11, विवेक विद्यालय, छोटा गोविंदपुर, जमशेदपुर
नोट : जो विद्यार्थी कार्यक्रम में शामिल नहीं हो पाए उनके प्रमाणपत्र उनके स्कूल तक पहुंचा दिए जाएंगे. वहीं दूसरे शहर व अन्य राज्य से जिन प्रतिभागियों ने इस इवेंट में हिस्सा लिया था, उनके प्रमाणपत्र को डाक के माध्यम से भेज दिया जाएगा.