जमशेदपुर.
गोलमुरी स्थित हेमकुंड पब्लिक स्कूल में धूमधाम से 77वां स्वतंत्रता दिवस मनाया गया. झारखंड राज्य पर्वेक्षण बोर्ड के सदस्य और शिक्षा विद पारस नाथ मिश्रा ने राष्ट्रीय ध्वजारोहन किया और तिरंगे को सलामी दी. हेमकुंड पब्लिक स्कूल के बच्चों ने मनमोहक देश भक्ति गीत नृत्य और नाटक प्रस्तुत किया.
विद्यालय के निदेशक पारस नाथ मिश्रा ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा के प्रकाश से ही सारे सामाजिक समस्याओं का निराकरण हो सकता है. युवा अपना ध्यान लक्ष्य पर केंद्रित कर देश सेवा के लिए परिश्रम करें. समाजसेवि पारस नाथ मिश्रा ने हेमकुंड पब्लिक स्कूल के अलावा जमशेदपुर् पब्लिक स्कूल बारीडीह, सुभाष युवा मंच ट्रैफिक कॉलोनी, बागबेरा गणेश नगर, जुगसलाई समेत कई स्थानों पर झंडतोल्लन किया.
कार्यक्रम मे मुख्य रूप से टिन्प्लेट गुरुद्वारा के प्रधान सरजीत सिंह, सचिव कश्मीर सिंह, गुरुचरण सिंह बिल्ला, प्रकाश सिंह, इंद्रजीत सिंह, राजेश्वर राव सभी शिक्षक और शिक्षाएं अभिभावक उपस्थित थे.
नोट : आपके अपने एजुकेशनल न्यूज पोर्टल कैंपस बूम से जुड़ने और शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यावरण, संस्कृति, सांस्कृतिक कार्यक्रम से संबंधित खबरों के लिए मोबाइल सह वाट्सएप नंबर 8083757257 और ईमेल आईडी [email protected] पर संपर्क करें.