जमशेदपुर.
बिष्टुपुर सिग्नल के सामने तृतीय लिंग समुदाय ने प्राइड माह के अंतिम दिन पौधों का वितरण किया मानसून को देखते हुए लोगों से अपील की
की हर एक व्यक्ति एक पौधा जरूर लगाए. इस वर्ष इतनी गर्मी पड़ी, आने वाले वर्षों में और गर्मी पड़ सकती है अगर हम कुछ सोचे नहीं तो
हम प्राकृतिक का संतुलन बिगाड़ रहे है और अगर हम अपनी सुविधाओं के लिए पेड़ काटते रहे तो विनाशकारी दिन दूर नहीं. यह संदेश समुदाय के सदस्यों ने दिया.
अपने अधिकारों और उसकी रक्षा की मांग के साथ इस समुदाय के लोग अपने नागरिक होने की जवाबदेही भी सुनिश्चित कर रहे हैं. उन्होंने कहा, हम हर एक को ध्यान रखना है सब चीजों का हम ध्यान रखते है तो क्यों नहीं हम प्राकृति का भी ध्यान रख सकते हैं. क्योंकि यह हमारी खुद की जिम्मेदारी है अपनी जिम्मेदारी को हमे एक पेड़ लगाना है.
उत्थान संस्था के सभी सदस्यों ने लोगों से अपील किया और समुदाय ने सभी के बीच आम नींबू इत्यादि के वृक्ष को वितरित किया.
उत्थान सी.बी.ओ के सचिव अमरजीत सिंह ने कहा हम सभी को मिलकर इस कार्य को आगे लेकर के जाने की बात कही है.
जीवन-यापन करने के लिए हर एक चीज जरूरी है इस तरह हमारे लिए वृक्ष का होना भी बहुत जरूरी है. आईये हम मिलकर इस अभियान को आगे लेकर के जाएं. इस कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉ अभिषेक, जुली, स्वीटी, हेमंत,अर्पित किरन मौजूद रहे.