बैशाली दास, जमशेदपुर.
हमारे पालनहार विष्णु
है जो धरता चक्रवयू
है जिसपर भार दुनिया की
जो है रखता बांसुरी
जिसने रचना की इस दुनिया की।
क्या मांगू उस धरोहर से,
बिन मांगे ही तो सब कुछ सुन लिया है,
क्या मांगू उस नटवर से,
बिन बोले ही तो सब कुछ कर दिया है।
जब जब दुनिया में पाप बढ़ा है,
अलग अलग रूपों में वो धरा पर आए हैं
जब भी प्रेम की गाथा उठे
सब प्रथम उनका ही नाम आये।
कई नाम हैं उनके,
सबके प्रिय है वो
कितनी सुंदर है मुख की काया,
इनकी भक्ति से र्स्वग पाया।
ये करते है दुशमनों का नाश,
और भक्त की पूरी करते है हर आस।
देवताओं में सर्वमान,
इनकी कृपया से हम होते हैं महान।
……………………………………
अगर आप भी कविता, कहानी, लेख, समीक्षा, समसामयिक विषयों पर लिखते हैं, तो लिख भेजिए अपनी मूल रचना. कैंपस बूम में दिया जाएगा उचित जगह और सम्मान. आप जैसे रचनाकारों को सम्मान और आपकी रचना को जगह देने के उद्देश्य ही कैंपस बूम ने अलग से दो कॉलम की शुरूआत की है. राइटर कॉलम और चिल्ड्रेन कॉलम. स्कूल कॉलेज में पढ़ने वाले विद्यार्थी अपनी रचना चिल्ड्रेन कॉलम और अन्य लोग राइटर कॉलम के लिए लेख भेज सकते हैं. हालांकि रचना और उसके पाठक वर्ग को देखते हुए एक रचना को दोनों कॉलम में भी जगह दी जा सकती है. अपनी रचना कैंपस बूम के मेल आईडी [email protected] या वाट्सएप नंबर 8083757257 पर भेज सकते हैं.
https://forms.gle/TBLKGoLnyajNfcxM7
फोटोग्राफी कांटेस्ट में हिस्सा लेने के लिए ऊपर दिए लिंक को क्लीक कर सीधे गूगल फॉर्म में प्रवेश कर आवेदन किया जा सकता है.