जमशेदपुर.
कैंपस बूम के कैंपस इवेंट के इस अंक में एक ऐसी कहानी को पोस्ट किया जा रहा है जो लालच के परिणाम को दर्शा रही है. छात्रा तृषा द्वारा इंग्लिश में लिखी इस कहानी से बहुत ही सुंदर संदेश दिया गया है. तृषा ने कहानी में दो दोस्त सागर, मानव और उनके एक रिश्तेदार सोहन को पात्र के तौर पर रखा है. सागर अपने व्यवसाय में घाटा का सामना करता है. इसी बीच उसका दोस्त मानव अपने रिश्तेदार सोहन को लेकर वहां पहुंचता है. सागर अपने व्यवसाय के बारे में बताता है, तो सोहन उसे एक पिज्जा स्टॉल खोलने की सलाह देता है. सोहन के सलाह पर सागर पिज्जा दुकान खोल देता है और देखते ही देखते उसकी दुकान चल पड़ती है और उसकी कमाई अच्छी होने लगती है. सागर की कमाई बढ़ता देख मानव को भी लालच आ जाता है और वह सागर के दुकान के बगल में ही अपना भी पिज्जा का ही स्टॉल खोल देता है और सागर से कम कीमत पर पिज्जा बेचने लगता है. सागर की दुकानदारी कमजोर पड़ने लगती है. सागर वहां से दुकान हटा कर एक गांव के किनारे अपना स्टॉल लगा लेता है. इधर मानव अकेला वहां पिज्जा बेचने लगता है.
आगे क्या हुआ, तृषा द्वारा लिखित कहानी को पढ़िए.
Name – Trisha Kumari
School – Vivek Vidyalaya Chota Govindpur
Class – 6