जमशेदपुर.
कैंपस बूम के कैंपस इवेंट के आज के इस अंक में छात्रा जया कुमारी द्वारा लिखित कहानी को लिया गया है. यह कहानी बहुत ही खास इसलिए है कि जया ने कहानी में स्कूली जीवन को बड़ी ही खूबसूरत ढंग से सामने रखा है. स्कूल का वक्त हमारे जीवन का सबसे अनमोल होता है जो हमें जीवनभर याद रहता है. जीवन में कई लोग, कई घटना आती है चली जाती है. लेकिन बचपन व स्कूल की वह यादें कभी न भूलने वाली होती है. स्कूल जहां शिक्षा, ज्ञान, यादगार क्षण, इमानदार दिल और चमकते दमकते ऊर्जा से भरे साथी हर पल आसपास होते हैं. जहां खट्टी मिट्ठी, नोक झोक, कहा सुनी, शिकायतों के बीच फिर से दूसरे दिन टीफिन शेयरिंग एक अलग ही आनंद देता है. जहां वह शिक्षक होते है जो हमारे जीवन की सफलता की नींव रखते हैं और उसे मजबूत बनाने के लिए शिक्षा, ज्ञान से परिपूर्ण करते है. स्कूल जिसके क्लास रूम से लेकर खेल के मैदान तक यादें जुड़ी होती है. एक्सट्रा एक्टिविटी जो हमारी रचनात्मक कला को उभारता है. ये सभी सीख, यादे जीवन भर हमारे दिलों में बसे रहते हैं.
पढ़िए जया की यह खूबसूरत कहानी, जिसे बहुत ही सुंदर ढंग से जया ने सजाया भी है.
Name – Jaya Kumari
Class:- X’A’
School – Vivek Vidyalaya] Chhota Govindpur, Jamshedpur

