जमशेदपुर.
आज डिजीटल क्रांति का है. इंटरनेट के माध्यम से डिजीटल प्लेटफॉर्म ने हर काम को आसान बना दिया है. एक क्लीक और मैसेज में घर बैठे हर वस्तु पहुंच जा रही है. पूरा का पूरा ऑफिस अब घर बैठे चल रहा है. इंटरनेट, कंप्यूटर, मोबाइल के माध्यम से हम वर्चुअल दुनिया में अब जी रहे हैं जहां एक दूसरे से फिजिकल मिले लगभग हर काम व बातें हो जा रही है. डिजीटल क्रांति, वर्चुअल दुनिया ने हमारी जिंदगी जितनी आसान हुई है उतनी ही चुनौतीपूर्ण और जोखिमभरा भी है. सोशल मीडिया समाज के हर वर्ग को प्रभावित कर रहा है और खुद में जकड़ते जा रहा है. दुनिया के बाजार से लेकर, सूचना और मनोरंजन का यह क्षेत्र सबसे ज्यादा लोकप्रिय हो चला है. एक क्लीक में जहां हम दुनिया की खुशियां खरीद सकते हैं वहीं असावधानीपूर्ण तरीके से लिया गया वही एक क्लीक हमें भारी नुकसान पहुंचा सकता है. इसके लिए जरूरी है कि हम सचेत रहे. वर्तमान में साइबर ठग साइबर वर्ल्ड में सक्रिय है जरूरत है सभी को सचेत रहने. आज कैंपस बूम के कैंपस इवेंट में डिजीटल क्रांति पर लिखे लेख, साइबर सिक्यूरिटी पर की गयी चित्रकारी और लेख को जगह दी जा रही है. एक अंक तीन अलग अलग विद्यार्थियों का पोस्ट है.
Name –Niharika Kumari
Class – 8
School – Vivek Vidyalay, Chota Govindpur


Name-Neelam Priya
Class-8B
School – Vivek Vidyalaya ,Chhota Govindpur


Name – Roshan Patro
Class- 8(A)
School Name- Vivek Vidyalaya, Choota Govindpur Jamshedpur

