जमशेदपुर.
कोल्हान विश्वविद्यालय के दर्शनशास्त्र, स्नातकोत्तर विभाग की दीपिका कुमारी का पीएच.डी फाइनल वायवा परीक्षा शीर्षक “गांधी दर्शन में एकादशव्रत : प्रायोगिक नीतिशास्त्री अध्ययन” का आयोजन हुआ.
अध्ययप में कई प्रश्न पूछे गए. शोधार्थी दीपिका कुमारी द्वारा लगभग सभी प्रश्नों का सटिक एवं सही जवाब दिया गया और सफलतार्पूक उनका पीएच. डी फाइनल वायवा परीक्षा सम्पन्न हुआ.
वाह्य परीक्षक के रूप में वीर कुंवर सिंह यूनिवर्सिटी, आरा, बिहार के डॉ किस्मत कुमार सिंह उपस्थित थे. मानविकी संकायाध्यक्ष, डॉ तपन कुमार खांड़ा, कुलानुशासक, डॉ एमए खान, दर्शनशास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ संजय कुमार, शोध निर्देशक, डॉ दीपंजय श्रीवास्तव, डीआरसी मेंबर्स डॉ अर्चना गुप्ता, डॉ पास्कल बेक, डॉ प्रिति सिन्हा, डॉ अश्विनी कुमार, अंग्रेजी विभागध्यक्ष डॉ नरेश कुमार, उड़िया विभागाध्यक्ष, डॉ बीबी भुईंया, हिन्दी विभागाध्यक्ष, डॉ भारती कुमारी, संस्कृत विभागाध्यक्ष, डॉ. सुनील मुर्मू, प्रो प्रीति गुप्ता, रसीदा खातून, पदमनी एवं कई विद्यार्थीगण भी उपस्थित हुए थे।