जमशेदपुर
झारखंड नियोजन नीति को लेकर चल रहे विवाद और आंदोलन के बीच राज्य सरकार ने युवाओं को तोहफा देने का काम किया है. झारखंड के विद्यार्थियों खासकर नौकरी ढूंढ़ रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है. झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने विभिन्न नियुक्तियों की परीक्षाओं का कैलेंडर जारी कर दिया है. राज्य के 10 अलग अलग विभागों के लिए नियुक्तियों के पूर्व में आवेदन आमंत्रित किये गये थे. फॉर्म भरने के बाद अभ्यर्थी परीक्षा तिथि की घोषणा का इंतजार कर रहे थे. वहीं दूसरी सरकार के नियोजन नीति 60-40 को लेकर राज्यभर में आंदोलन तेज हो रहा था. इसी बीच परीक्षाओं की तिथि की घोषणा होना आंदोलन में शामिल विद्यार्थियों को अब परीक्षा की तैयारी व्यस्त कर देगा. अब देखना होगा कि नियोजन नीति को लेकर चल रहे आंदोलन पर इसका क्या असर पड़ता है. बहरहाल विद्यार्थियों के लिए यह सुनहरा अवसर है अब उन्हें बाकी चीजों को छोड़ परीक्षा की तैयारी में लग जाना होगा.
देखे कब कौन सी होगी परीक्षा