शेखर. आदित्यपुर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक भारत, श्रेष्ठ भारत, परिकल्पना के अंतर्गत केंद्र सरकार की महत्वकांक्षी योजना युवा संगम के तहत देश के विभिन्न राज्यों के बीच सांस्कृतिक एकता और पहचान के सुदृढ़ीकरण के तहत झारखंड के अदिवासी युवक-युवतियों की टीम पोर्ट ब्लेयर स्थित रांची बस्ती पहुंची. जहां काफी संख्या में झारखंड के लोग निवास करते है.
टीम में 45 आदिवासी युवा शामिल है. वर्षों पूर्व ब्रिटिश काल में झारखंड से पोर्ट ब्लेयर में जाकर रहने वाले आदिवासी परिवार के लोग अपनी सभ्यता, संस्कृति और परंपरा को विद्यमान रखे हुए है. पोर्ट ब्लेयर की रांची बस्ती लगभग 300 वर्ष पुरानी है. अपनी यात्रा के दौरान टीम में शामिल युवाओं ने अनेक ऐतिहासिक स्थलों का दौरा किया, जिसमें बलिदान वेदी, नेताजी सुभाष चंद्र बोस द्वीप, नया टर्मिनल हवाई अड्डा अन्य प्रमुख रुप से शामिल है. टीम के युवाओं ने समुद्र तट पर सफाई अभियान भी चलाया. बारातांग की यात्रा भी की. साथ ही उनके दैनिक जीवन के कार्यकलापों, उनकी परंपराओं और सांस्कृतिक विशेषताओं का अध्ययन भी किया.