जमशेदपुर.
मानगो स्थित जेकेएस महाविद्यालय में एनएसएस इकाई की ओर से से राष्ट्रीय युवा उत्सव का शुभारंभ मेहंदी और गायन प्रतियोगिताओं से की गई. इस कार्यक्रम की अगुवाई एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी प्रो लक्ष्मी मुर्मू ने किया. कार्यक्रम प्रो जी रमा, प्रो बसंती और प्रो अनिता देवगम की देखरेख में संपन्न हुआ.
प्रतियोगिता के ये रहे विजेता
मेहंदी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर आयशा निशा, द्वितीय स्थान पर निशा परवीन, तृतीय स्थान पर रेशम परवीन और सना अफशां रही. वहीं गायन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर यासमीन परवीन, द्वितीय स्थान पर सोमबारी बिरुवा और तृतीय स्थान पर फैज अहमद रहे.
इस अवसर पर प्राचार्य डॉ मोहित कुमार ने छात्र- छात्राओं का उत्साह बढ़ाया और आने वाले दिनों में होने वाले विभिन्न प्रतियोगिताओं के लिए शुभकामनाएं दी. इस मौके पर डॉ संजय कुमार सिन्हा, डॉ बी महतो, प्रो एससी गोराई, प्रो रिंकू कुमार और एनएसएस स्वंय सेवकों के साथ विद्यार्थी मौजूद थे.