जमशेदपुर.
एक्सएलआरआइ और आर्सेलर मित्तल निप्पॉन स्टील इंडिया के बीच एक महत्वपूर्ण एमओयू किया गया. दोनों संस्थानों के बीच लीडरशिप व ग्रोथ माइंडसेट के साथ यह साझेदारी की गयी है. इस साझेदारी समझौते के अवसर पर एक्सएलआरआइ की ओर से डायरेक्टर फादर एस जॉर्ज सबेस्टियन व प्रोफेसर सुनील षाड़ंगी मौजूद थे.
डायरेक्टर फादर एस जॉन ने कहा कि प्रतिभा का पोषण करना, नवाचार को बढ़ावा देना और सतत विकास के लिए नेतृत्व गुणों को मजबूत करना दोनों एक्सएलआरआइ की प्रतिबद्धता रही है. इस एमओयू से दोनों ही संस्थानों में इनोवेशन को बढ़ावा मिलने की बात कही. फादर एस जॉर्ज ने कहा कि हम एएम/एनएस इंडिया के साथ सार्थक सहयोग की आशा करते हैं. एक ऐसा वातावरण तैयार करेंगे जहां सभी मिलकर काम करेंगे, जहां कर्मचारी आगे बढ़ सकें, सीख सकें और नेतृत्व कर सकें.