जमशेदपुर.
विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर दि ग्रेजुएट स्कूल कॉलेज फॉर वीमेन, जमशेदपुर में पर्यावरण दिवस एनएसएस की छात्राओं द्वारा मनाया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कॉलेज की प्राचार्या डॉ मुकुल खंडेलवाल थी. उन्होंने छात्राओं के प्रति पर्यावरण जागरूकता अभियान चलाया और उन्होंने कहा कि छात्राओं को पर्यावरण की सुरक्षा करना चाहिए. मौके पर 11 पौधे लगाये गये. प्राचीन समय से ही धरती, जल, अग्नि, पवन, आकाश और पेड़- पौधे को देवता का रूप माना गया और इसकी पूजा भी की जाती है. इसके साथ-साथ पशु- पक्षी भी पूजनीय माना गया है. यह सब कर ग्रहों का शांति भी कराया जाता है. इस अवसर पर एनएसएस के प्रथम व द्वितीय कोऑर्डिनेटर डॉ रश्मि कुमारी और डॉ सुलेखा कुमारी ने भी छात्राओं के बीच पर्यावरण जागरूकता के बारे में विस्तृत जानकारी दी.