जमशेदपुर.
जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो० (डॉ) अंजिला गुप्ता की अध्यक्षता में एमबीए विभाग ने नर्सों के साथ ‘स्तन कैंसर’ पर दो सत्र जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया. वर्त्तमान समय में इस प्रकार समस्याएं
प्राय: देखी जा रही हैं. स्तन कैंसर की जांच पर आधारित यह कार्यशाला में छात्रों को स्तन कैंसर के बारे में जानकारी दी गई और इसकी जांच कैसे की जाए, यह बताया गया. यह महिलाओं में सबसे आम प्रकार का कैंसर है. विभिन्न वर्गों के छात्र कार्यशाला में 20 से 30 वर्ष के बीच के आयु वर्ग के छात्रों ने भाग लिया और छात्रों से प्रश्नावली के माध्यम से डेटा एकत्र किया गया और इस कार्यशाला का अगला सत्र इसके बाद एक हफ्ते का आयोजित किया जाएगा. कार्यशाला की शुरुआत डॉ श्वेता प्रसाद ने की और धन्यवाद ज्ञापन डॉ केया बनर्जी, छात्र कल्याण अधिष्ठाता डॉ किश्वर आरा, डीन सोशल साइंस डॉ. सबिहा यूनुस और विश्वविद्यालय के अन्य पदाधिकारी गण उपस्थित थे.