जमशेदपुर.
गोविंदपुर स्थित विवेक विद्यालय में क्रिसमस और न्यू ईयर सेलिब्रेशन के साथ विंटर कैंप का शुभारंभ का हुआ जिसमे प्री प्राइमरी एवं प्राइमरी विभाग के बच्चों ने हिस्सा लिया. साथ ही प्राइमरी विभाग के बच्चों के लिए क्लास पिकनिक का आयोजन भी क्या गया.
इसके अंतर्गत विद्यालय प्रांगण को क्रिसमस ट्री से सजाया गया. प्री प्राइमरी के छात्रों ने ईसा मसीह के जीवनी पर लघुनाटिका प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया जिसकी सभी ने भूरी भूरी प्रशंसा की. प्राइमरी विभाग के छात्रों ने कैरोल गीत की प्रस्तुति की.
क्लास पिकनिक के दौरान सभी बच्चे विद्यालय के मैदान में एकत्रित हुए तथा विभिन्न खेल, क्रियाकलाप तथा खाद्य व्यंजनों का आनंद लिया. विंटर कैंप के अंतर्गत विद्यालय में विभिन्न खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया जाना है.
यह विंटर कैंप 30 दिसंबर तक चलेगा. विद्यालय के प्राचार्य अवधेश सिंह ने बताया कि सभी पर्व त्योहारों को विधिवत रूप से मनाना विवेक विद्यालय की परंपरा रही है जिससे समाज में ‘सर्व धर्मः श्रेष्ठः’ का संदेश पहुंचाया जा सके. उन्होंने इस प्रकार के आयोजन के लिए शिक्षकों एवं छात्र-छात्राओं को धन्यवाद दिया. उन्होंने पूरे विद्यालय परिवार, छात्र छात्राओं, अभिभावकों, समाज के सभी वर्ग और मीडिया बंधुओं को नए वर्ष की शुभकामनाएं दी व सभी के उज्जवल भविष्य की मंगल कामना की.