- बाहरगोड़ा के उत्क्रमित उच्च विद्यालय झांजिया से निकाली गई प्रभात फेरी
जमशेदपुर.
राज्य सरकार की पहल पर सरकारी स्कूलों में बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने के उद्देश्य से ‘सीटी बजाओ, उपस्थिति बढ़ाओ’ अभियान के तहत आज सांड्रा पंचायत के उत्क्रमित उच्च विद्यालय झांजिया के प्रभारी प्रधानाध्यापक आदित्य करण के नेतृत्व में बच्चों के द्वारा प्रभात फेरी निकाल कर अभियान चलाया गया. सीटी बजा कर बच्चों को स्कूल आने के लिए प्रेरित किया गया. बच्चे सीटी बजा कर अपने पोशोक क्षेत्र का भ्रमण कर अभिभावकों को बताया गया कि बच्चों की उपस्थिति स्कूल में सुनिश्चित करें.
बच्चों को चिन्हित कर हाउसवाइज हाउस लीडर को सीटी बजाने की जिम्मेदारी सौंप गई. मौके पर प्रधानाध्यापक ने बच्चों को सिटी उपलब्ध कराई. एक भी बच्चा शिक्षा लेने से वंचित नहीं रहे. नियमित विद्यालय आएं इस उद्देश्य से अभियान संचालित किया गया. अभियान को सफल बनाने के लिए पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि गणेश मुंडा, विद्यालय के एसएमडीसी अध्यक्ष पुलिंन मुंडा, शिक्षक तपस रंजन महापात्र, मोहम्मद बरकत अली, भूपेंद चंद्र पात्र, राकेश कुमार, उज्जल दां,संदीप कुमार अधिकारी, राकेश कुमार परीडा, शिक्षिका बिथिका प्रधान उपस्थित थे.