जमशेदपुर.
छोटा गोविंदपुर स्थित विवेक विद्यालय के प्रांगण में साप्ताहिक वन महोत्सव बड़े ही उत्साह के साथ मनाया गया. विद्यालय के छात्रों ने विभिन्न रोचक कार्यक्रम जैसे लघुनाटिका, वृक्षारोपण, अवलोकन फील्ड ट्रिप अन्य में भाग लिया. कार्यक्रम के अंतर्गत प्राथमिक विभाग के बच्चों द्वारा वन संरक्षण की थीम पर एक लघुनाटिका प्रस्तुत की गई जिसकी सभी ने प्रशंसा की.
विद्यालय द्वारा प्री प्राइमरी के बच्चों के लिए एक अवलोकन फील्ड ट्रिप का आयोजन किया गया जिसमें बच्चों को जैविक उद्यान के भ्रमण के लिए ले जाया गया.
प्राचार्य अवधेश सिंह ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम के आयोजन से समाज में एक सकारात्मक विचारधारा का संचार संभव है. उन्होंने सभी को अपने अपने घरों तथा आस पास के इलाकों में वृक्षारोपण करने और पेड़ों को काटे जाने का विरोध करने की सलाह दी.