- World Enviornment Day (WED) पर गांव की महिलाओं ने बढ़ चढ़ कर लिया हिस्सा
जमशेदपुर.
सामाजिक संस्था यूथ यूनिटी फॉर वॉलंटरी एक्शन युवा ने आज कोवाली,चाकडी के कोलोमडीह एवं रादुर गांव में विश्व पर्यावरण दिवस का आयोजन किया. इस अवसर पर महिलाओं एवं किशोरियों ने पौधारोपण भी किया.
मौके चाकड़ी की मुखिया संगीता सरदार ने कहा कि किशोरियां और महिलाएं मिल कर हर महीने एक पेड़ लगाएंगे और उसका देखभाल करेंगे. साथ ही साथ गांव में कोई भी पर्व त्योहार में ज्यादा से ज्यादा ईको फ्रेंडली चीजों का इस्तेमाल करने के लिए प्रेरित करेंगे.
मालूम हो कि युवा ने बाल विवाह रोको अभियान के तहत पोटका के विभिन्न गांवों में किशोरी मंच का गठन किया है. ये किशोरियां अपने व्यक्तित्व विकास के साथ साथ विभिन्न सामाजिक कार्यों में भी सक्रिय रहती हैं. कार्यक्रम को सफल बनाने में रीला सरदार, अवंती सरदार, किरण सरदार, ज्योति हेंब्रम, चांदमनी सवैयां अन्य ने सक्रिय भूमिका निभाई.