- वर्ल्ड इनवॉरनर्मेंट डे (WED) पर व्यवहार न्यायालय में कार्यक्रम का हुआ आयोजन
जमशेदपुर.
विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर जिला बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं के बीच 500 पौधे का वितरण किया गया. जिसमें फलदार, औषधि एवं फूल के पौधे थे. कार्यक्रम के दौरान अधिवक्ताओं के बीच काफी उत्साह पूर्ण माहौल था और सभी अधिवक्ताओं ने आज के वर्तमान परिपेक्ष में दूषित पर्यावरण के रोकथाम के लिए पौधा वितरण के कार्यक्रम की काफी सराहना बताया.
कार्यक्रम का शुभारंभ एवं पौधरोपण तदर्थ समिति के वरीय अधिवक्ता तापस मित्रा, लाल अजीत कुमार अम्वष्ठ, त्रिलोकी नाथ ओझा एवं अन्य वरीय अधिवक्ता नरहरि आचार्या, अर्जुन सिंह, बोलाई पांडा की उपस्थित में किया गया.
कार्यक्रम को सफल बनाने में चंद्र प्रकाश सिन्हा, अमित सिंह, प्रवीण सिंह ,संजीत कुमार गुप्ता, जोय नारायण, लुसी, राजीव नयन और कार्यक्रम के संयोजक अधिवक्ता बलवंत सिंह का महत्वपूर्ण योगदान रहा है.