- जमशेदपुर को-ऑपरेटिव कॉलेज में आयोजित हुआ कार्यक्रम
- जिला के उपायुक्त हुए शामिल, कहा- मतदाता जागरूकता अभियान में को-ऑपरेटिव कॉलेज की भूमिका अहम
जमशेदपुर.
निर्वाचन साक्षरता क्लब, जमशेदपुर ऑपरेटिव कॉलेज जमशेदपुर के द्वारा आज मतदाता जागरूकता अभियान के तहत मेंहदी प्रतियोगिता और क्विज का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्वी सिंहभूम जिला के उपायुक्त अन्नय मित्तल एवं उप-विकास आयुक्त मनीष कुमार उपस्थित हुए.
डीसी और डीडीसी ने सभी को वोट की दिलाई प्रतिज्ञा
उपायुक्त ने महाविद्यालय के द्वारा मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में बढचढ़ कर भाग लेने में किये जा रहे प्रयासों एवं कार्यक्रमों की प्रशंसा करते हुए विद्यार्थियों को संबोधित किए.उप-विकास आयुक्त मनीष कुमार ने उपस्थित सभी को मतदान प्रतिज्ञा दिलाई. उन्हाेंने 25 मई विद्यार्थियों को स्वयं मतदान करने और दूसरों से भी मतदान करवाने में मदद करने की अपील की.
महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ एसएन ठाकुर ने की अध्यक्षता
अर्थशास्त्र की विभागाध्यक्ष डॉ अंतरा कुमारी एवं ELC को-ऑर्डिनेटर डॉ स्वाति सोरेन ने क्विज के संचालन में अहम भूमिका निभायी. डॉ स्वाति ने वोटर हेल्पलाइन एप्पलीकेशन की मदद से सभी को अपना मतदाता सूची सत्यापित करने के बारे में बताया. वहीं ELC के सदस्य डॉ दुर्गा तमसोय ने विद्यार्थियों के बीच मतदाता जागरूकता विषय पर मेहंदी प्रतियोगिता आयोजन करने में सहयोग किया.
निर्वाचन साक्षरता क्लब के नोडल पदाधिकारी डॉ अशोक कुमार रवानी ने जिला प्रशासन के समक्ष ELC के गतिविधियों को बताते हुए उपस्थित सभी का धन्यवाद ज्ञापन किया.
कार्यक्रम में मुख्य रूप से डॉ संजय यादव, डॉ प्रभात कुमार सिंह, डॉ बिनय कुमार सिंह, डॉ कृष्णा प्रसाद, के ईश्वर राव, सुबोध कुमार, स्वरुप कुमार मिश्रा, डॉ प्रियंका सिंह, डॉ पुष्पा सिंह, डॉ शोभा देवी, डॉ रूचिका तिवारी, डॉ इरशाद खान, राजीव कुमार दुबे के अलावा अन्य शिक्षक उपस्थित थे. कार्यक्रम को सफल बनाने में ELC के अम्बेसडर एवं वोलेंटियर- रितम, रिका, राकेश, स्वेता, गीतिका, बिकास, रमेश, मुकेश, बैशाली, अनिरुद्ध, दीपक, निर्जला, दयाल आदि की भूमिका सराहनीय रही.