- पत्र लेखन प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार चंद्राई सोरेन, गुलाब सिंह बानरा दूसरे एवं तृतीय स्थान पर मेघी डोंगो का नाम चयनित किया गया
जमशेदपुर.
मतदाता जागरूकता अभियान के तहत लाल बहादुर शास्त्री मैमोरियल कॉलेज जमशेदपुर में राष्ट्रीय सेवा योजना के तीनों इकाई (1,2,3) के द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना के वॉलंटियर्स के बीच पत्र लेखन कार्यक्रम कराया गया. जिसमें आस पास के मतदान केंद्र पर होने वाले कई प्रकार के परेशानियों जैसे पेय जल, बिजली कि आवश्यकता, सुरक्षा बल का अभाव, किसी पार्टी विशेष का दबाव, शांति व्यवस्था आदि को ध्यान में रखकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी, राज्य निर्वाचन पदाधिकारी आदि को लिखा गया.
पत्र लेखन के ये हैं विजेता
लिखे गए पत्रों में से निर्णायक मंडली द्वारा प्रथम पुरस्कार के लिए चंद्राई सोरेन, दूसरे स्थान के लिए गुलाब सिंह बानरा एवं तृतीय स्थान के लिए मेघी डोंगो का नाम चयनित किया गया. निर्णायक मंडली में प्रोफेसर पुरूषोतम प्रसाद, प्रोफेसर संतोष राम, डॉक्टर जया कच्छप आदि उपस्थित थे.
सभी वॉलंटियर्स को राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई 1 के प्रोग्राम ऑफिसर, प्रोफ़ेसर बिनोद कुमार द्वारा मतदाता शपथ दिलाया गया एवं इकाई 2,के प्रोग्राम ऑफिसर, डॉक्टर संचिता भुई ने मतदान के महत्व पर प्रकाश डाला. कार्यक्रम का संचालन इकाई 3के प्रोग्राम ऑफिसर प्रोफ़ेसर अरविन्द प्रसाद पंडित ने किया.
मतदाता जागरूकता अभियान के तहत नुक्कड़ नाटक, प्रभात फेरी, मॉक चुनाव, वाद विवाद, प्रभातफेरी सम्पन्न किए जा रहे हैं. कॉलेज के प्रिंसिपल, डॉक्टर बीएन प्रसाद ने सभी शिक्षक एवं विद्यार्थियों को मतदाता जागरूकता अभियान में बढ़चढ़ कर भाग लेने की अपील की.