- शहर के 23 स्कूलों से 150 प्रतिभागियों ने लिया था हिस्सा
- उपविजेता रही विद्या भारती चिन्मया विद्यालय की टीम
जमशेदपुर.
हिल टॉप स्कूल, टेल्को की मेजबानी आयोजित इंटर स्कूल आर्ट इवेंट – आर्टवेव 2024 ने ओवरऑल विजेता का खिताब छोटा गोविंदपुर विवेक विद्यालय की टीम के नाम रहा, जबकि उप विजेता का पुरस्कार विद्या भारती चिन्मया विद्यालय टेल्को की टीम के नाम रहा. सभी विजेताओं को हिलटॉप स्कूल की प्रिंसिपल उमा तिवारी ने शील्ड और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया. इस प्रतियोगिता में छः अलग केटेगरी में प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. प्रत्येक केटेगरी के लिए विजेता और उप विजेता की टीम को भी पुरस्कृत किया गया.
प्रतियोगिता का ये पहला संस्करण था, जिसकी मेजबानी हिलटॉप स्कूल ने किया. इसमें शहर के 23 स्कूलों से 150 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. यह उत्सव न केवल शहर की रचनात्मक प्रतिभाओं को प्रदर्शित किया, बल्कि एकजुट करने, प्रेरित करने और समृद्ध करने की कलात्मक अभिव्यक्ति की शक्ति के प्रमाण के रूप में भी साबित हुआ.
इस प्रतियोगिता ने उभरते कलाकारों से लेकर स्थापित मास्टर्स तक विविध प्रकार की प्रतिभाओं को एक एक साथ लाने का काम किया. प्रत्येक प्रतिभागी के पास बताने के लिए एक अनूठी कहानी और साझा करने के लिए एक विशिष्ट दृष्टिकोण था, जिसने उन्होंने अपनी कूची और रंगों के सहारे उकरने की शानदार कोशिश की.
प्रतियोगिता में ये रहे जज
एकता जायसवाल, सुजाता रॉय, विजय वरन साहू, सुबोध पांडेय, नागेश चौधरी प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका में शामिल हुए.
ये हुए विजेता
इन स्कूलों की टीम ने लिया हिस्सा
- ADLS SUNSHINE SCHOOL
- BARIDIH HIGH SCHOOL
- CHURCH SCHOOL BELDIH
- D.B.M.S KADMA HIGH SCHOOL
- GULMOHUR HIGH SCHOOL
- HILL TOP SCHOOL
- J H TARAPORE SCHOOL
- JUSCO SCHOOL SOUTH PARK
- JUSCO SCHOOL, KADMA
- LITTLE FLOWER SCHOOL
- LOYOLA SCHOOL, TELCO
- NARBHERAM HANSRAJ ENGLISH SCHOOL
- R V S ACADEMY
- RAJENDRA VIDYALAYA
- RIVER VIEW ENGLISH SCHOOL
- R M S HIGH SCHOOL
- R M S HIGH SCHOOL, BALICHELA
- S K PUBLIC SCHOOL, TELCO
- SARSWATI SHISHU VIDYA MANDIR
- ST. MARY’S ENGLISH HIGH SCHOOL
- VIDYA BHARATI CHINMAYA VIDYALAYA
- VIVEK VIDYALAYA
- XAVIER SCHOOL, GAMHARIA