– 18 गोल्ड, 20 सिल्वर तथा 7 ब्रॉन्ज मेडल जीतकर राष्ट्रीय स्तर पर विद्यालय का नाम रौशन किया
छोटा गोविंदपुर स्थित विवेक विद्यालय के छात्रों ने सीबीएसई द्वारा अनुमोदित अंतर्राष्ट्रीय हिंदी ओलंपियाड फाउंडेशन द्वारा आयोजित ओलिंपियाड प्रतियोगिता 2024 में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए क्रमशः 18 गोल्ड, 20 सिल्वर तथा 7 ब्रॉन्ज मेडल जीतकर राष्ट्रीय स्तर पर विद्यालय का नाम रौशन कर सभी को गौरवान्वित किया है।
पिंकी हेमब्रम और आकृति कुमारी ने सर्वोत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए ईस्टर्न जोन में प्रथम रैंक प्राप्त किया
कैंपस इवेंट 2025: मैं फूल हूँ, पर कांटों को भी जानती हूँ, हर मुस्कान में एक सिसकी पहचानती हूँ…
विद्यालय की दो छात्राएं, पिंकी हेमब्रम और आकृति कुमारी को इस प्रतियोगिता में सर्वोत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए ईस्टर्न जोन में प्रथम रैंक प्राप्त करने पर विशिष्ट स्वर्ण पदक से सम्मानित किया गया। अंतर्राष्ट्रीय हिंदी ओलंपियाड फाउंडेशन ने विवेक विद्यालय को इस प्रतियोगिता में सर्वोत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए सम्मानित किया तथा विजेताओं को शुभकामनाएं दी।
प्राचार्य अवधेश सिंह ने सभी विजेताओं को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन करने हेतु तथा मेडल प्राप्त करने हेतु शुभकामनाएं देते हुए सम्मानित किया। उन्होंने हिंदी विभाग के शिक्षकों को भी शुभकामनाएं दी तथा अन्य सभी छात्रों को सभी प्रकार के शैक्षणिक तथा गैर शैक्षणिक प्रतियोगिताओं में भाग लेने हेतु प्रेरित किया।