- महिलाओं के लिए स्वास्थ्य जागरूकता अभियान का आयोजन
जमशेदपुर.
छोटा गोविंदपुर स्थित विवेक विद्यालय की शिक्षिकाओं और सीनियर सेकेंडरी की छात्राओं की एक टीम भ्रमण पर ग्रामीण क्षेत्रों में पहुंची. इस दौरान महिलाओं के लिए जागरूकता अभियान के तहत गोविंदपुर के आस पास की महिलाओं को स्वास्थ्य से संबंधित विभिन्न पहलुओं पर जागरूक किया.
महिलाओं को विभिन्न औषधीय पौधे उपहार स्वरूप दिए और इनके व्यवहार व लाभों के बारे में भी बताया गया. महिलाओं को विशेष रूप से स्वास्थ्य संबंधी जानकारियां एवं महिलाओं में होने वाले शारीरिक विकार और कमजोरियों के कारणों से अवगत कराया गया.
इसके साथ ही अपने घर पर उपलब्ध खाद्य व्यंजनों और पेड़ पौधों से होने वाले औषधीय लाभों की जानकारियों पर भी प्रकाश डाला गया. ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले सभी लोगों को जागरूक करने के लिए इस प्रकार के जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया.