- विश्वकर्मा पूजा पर हर साल प्रासंगिक मसले पर तैयार किया जाता पूजा मंडप
जमशेदपुर.
टाटा स्टील के जमशेदपुर प्लांट के अंदर अलग अलग विभागों में भगवान विश्वकर्मा की पूजा की तैयारी पूरी हो चुकी है. कंपनी के अधिकारी हो या कर्मचारी, सबकी निगाहें वायर एंड रोड मिल विभाग की तरफ है. कारण कि पिछले तीन साल से वहाँ का पूजा मंडप अनायास सबका ध्यान खिचता रहा है. चंद्रयान और आईएनएस विक्रांत की आकृति के पंडाल बनाये गए थे. इस बार विश्वकर्मा पूजा पर वंदे भारत की आकृति बनाई गई है. एक दिन पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने टाटा नगर से वंदे भारत का शुभारंभ कराया है.
वायर एंड रोड मिल के चीफ पंकज कुमार चाहते थे कि विश्वकर्मा पूजा से सबको सकारात्मक संदेश मिले. चूंकि, पीएम ने वंदे भारत को हरी झंडी दिखाई. सो, उसकी प्रतिकृति का पूजा मंडप बनाया गया. दो सेल्फी कॉर्नर भी बनाये गए. क्रिकेट में विश्व विजेता टीम और ओलंपिक के विजेताओं की तस्वीर लगा कर सेल्फी कॉर्नर तैयार किया गया. एक और सेल्फी कॉर्नर में स्वस्थ शारीरिक और मानसिक जीवन के तौर तरीके बताये गए. खिचड़ी भोग की तैयारी हो गई है.
न्यू बार मिल में एपिल टॉवर की आकृति का पंडाल
न्यू बार मिल में एपिल टॉवर की आकृति का पंडाल बनाया गया है. एनबीएम चीफ रमेश शंकर चाहते थे कि ओलंपिक विजेताओं के लिए सम्मान का प्रदर्शन किया जाये. उनके मार्गदर्शन में स्क्रैप हो चुके छड़ से पूजा मंडप बनाया गया.