जमशेदपुर.
यंग इंडियंस, जमशेदपुर के विशाल अग्रवाला ने विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर के साथ इंटरैक्टिव सेशन का मॉडरेशन किया. एक घंटे के इस सेशन में विदेश मंत्री जयशंकर ने कई अहम सवालों के जवाब दिए. विशाल अग्रवाला ने उनसे भारत में बसे भारतीय उद्यमियों के लिए व्यापार करने में आसानी और उनके लिए दोहरी नागरिकता प्रदान करने की संभावनाओं के बारे में पूछा तो डॉ जयशंकर ने कहा कि दोहरी नागरिकता देने में सुरक्षा और आर्थिक चुनौतियां हैं. इस बात को लेकर भी चुनौतियां हैं कि किन देशों में रहने वाले भारतीयों को दोहरी नागरिकता दी जाए. विदेश मंत्री ने कहा, ”(दोहरी नागरिकता का प्रावधान) ओवरीसज सिटिजनशिप ऑफ इंडिया (ओसीआई) बढ़ती मांग से निपटने का एक कदम है. लेकिन (दोहरी नागरिकता पर) बहस अभी भी जारी है.’
विशाल अग्रवाला ने उनसे जानना चाहा कि कई देशों में आंत्रप्रेन्योरशिप वीजा का प्रावधान है तो भारत सरकार इसे लागू कराने की पहल क्यों नहीं कर रही है. इस पर विदेश मंत्री ने कहा कि यह एक अच्छा सुझाव है और मंत्रालय इस दिशा में विचार करेगा. इसके अलावा वीजा ऑन अराइवल के मुद्दे पर विशाल ने इसका दायरा बढ़ाने की मांग की जिस पर विदेश मंत्री ने कहा कि विदेशों में काम करनेवाले भारतीयों को अपना आचार और व्यवहार बेहतर रखना होगा तथा उस देश की परंपराओं को अपनाना होगा ताकि देश की अच्छी छवि बने. इसके बाद ही इस काम को आगे बढ़ाया जा सकेगा.
वाईआई जमशेदपुर को मिला पुरस्कार
क्लाइमेट चेंज की दिशा में काम कर रहे यंग इंडिया जमशेदपुर की टीम को पुरस्कार से नावाजा गया. कार्यक्रम के दौरान प्रतीक अग्रवाल, रिचा अग्रवाल, कौशिक मोदी और उदित अग्रवाल ने यह पुरस्कार सोनम वंगच्छुक के हाथों से ग्रहण किया.