- 6 को ऑफलाइन 7 को ऑनलाइन होगा सेमिनार, देश भर से शामिल होंगे वक्ता
जमशेदपुर.
एलबीएसएम कॉलेज में 6, 7 जुलाई 2024 को होने वाले राष्ट्रीय सेमिनार को लेकर आज महाविद्यालय में डॉक्टर अशोक कुमार झा प्राचार्य एल बी एस एम कॉलेज ने प्रेस कॉन्फ्रेंस किया जिसमें उन्होंने बताया कि 6 और 7 जुलाई को पूरे देश से लगभग डेढ़ सौ से अधिक शिक्षक एवं शोधार्थी सेमिनार में भाग लेंगे. 6 तारीख को ऑफलाइन और 7 तारीख को ऑनलाइन कार्यक्रम किया जाएगा.
कोल्हन विश्वविद्यालय के कुलपति हरि कुमार केसरी इस सेमिनार का उद्घाटन 10:30 बजे करेंगे और मुख्य अतिथि के रूप में प्रो डॉक्टर शुक्ला मोहंती उपस्थित रहेंगे. डॉ राजेंद्र भारती कुलसचिव अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे.
की नोट स्पीकर डॉ पी के पानी रहेंगे. इसके अलावा डॉ सुनीता मित्रा सरकार, कलकता, डॉ अर्चना कुमारी बिहार, डॉ सत्यनंदन भगत उत्तराखंड, रिसोर्स पर्सन के रूप में उपस्थित रहेंगे.
ऑनलाइन में डॉ अविनाश सिंह, उतर प्रदेश, डॉ संतोष खत्री महाराष्ट्र, डॉ राम मिलन कुम्हार मध्य प्रदेश से रिसोर्स पर्सन के रूप में जुड़ेंगे. लगभग 80 शिक्षक एवं शोधार्थियों का लेख पत्र 6 तारीख को पढ़े जाएंगे और शेष 7 तारीख को ऑनलाइन के माध्यम से पढ़े जाएंगे. कार्यक्रम के कन्वेनर डॉ विनय कुमार गुप्ता, कार्यक्रम सचिव डॉ मौसमी पॉल, डॉ डीके मित्रा, डॉ संचिता भुई सेन, प्रो अरविंद पंडित वार्ता में उपस्थित रहे.