- झारखंड विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय कर्मचारी महासंघ अपनी मांगो को लेकर केयू कुलपति से मिला
जमशेदपुर.
झारखंड विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय कर्मचारी महासंघ के प्रक्षेत्र महामंत्री चंदन कुमार के नेतृत्व में कर्मचारीयों की पुरानी मांग को लेकर कोल्हान विश्वविद्यालय के कुलपति सह आयुक्त हरि कुमार केसरी को ज्ञापन सौपकर समस्या निदान करने का आग्रह किया गया.
कर्मचारी महासंघ के महामंत्री चंदन कुमार ने कुलपति को बताया कि सैकड़ों कर्मचारीयों के लंबे समय से सांतवे वेतनमान के एरियर की राशि का भुगतान नहीं होने से कर्मचारीयों को काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है. इसके साथ ही चर्तुथ वर्गीय कर्मचारीयों ग्रेड पे के एरियर का भुगतान भी लंबे समय से नही हो पाया है जबकि राशि उपलब्ध है. इसके साथ ही राज्य सरकार के अनुरूप महंगाई भता लागू नही किया गया है जबकि यह सुविधा राज्यकर्मियों को काफी लंबे समय पूर्व ही मिल चुका है. इसको लेकर शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मचारी दोनो को काफी समस्या हो रही है.
कुलपति ने मामले को गंभीरता से लेते हुए कहा कि एरियर राशि के भुगतान के लिए पत्र जल्द ही सरकार के पास भेज दिया जाएगा. जिसके अनुमति मिलने के बाद इसका भुगतान कर दिया जाएगा. वही राज्य सरकार के अनुरूप महंगाई भत्ता को अविलंब लागू करके उसका भुगतान सभी शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मचारीयों को कर दिया जाएगा.
एक अन्य मांग जिसमें तृतीय वर्ग कर्मचारीयों को कृतकारी भत्ता को दस से बीस प्रतिशत करने के मामले को लेकर वित्त कमेटी के बैठक में रखने का निर्देश दिया गया है. इसको लेकर महासंघ ने कुलपति एवं कुलसचिव को कर्मचारीयों के मामले में गंभीरता से लेते हुए निर्देश जारी करने पर धन्यवाद दिया गया.
प्रतिनिधिमंडल में प्रक्षेत्र महामंत्री चंदन कुमार, कोल्हान विश्वविद्यालय के सीनेट सदस्य प्रत्युष पाणी, आकाश कुमार, अरशद जमाल, विश्वनाथ कुमार, शंकर मिश्रा, शंकर लाल अन्य उपस्थित थे.