- बच्चों ने प्रस्तुत किये रंगारंग कार्यक्रम
जमशेदपुर.
राजेन्द्र विद्यालय, घुटिया के प्रांगण में 78वां स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन किया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ एसके सिंह (वाइस प्रेसिडेंट, हेड एजुकेशन, बिहार एसोसिएशन एंड चेयरमैन, BACET), सीपीएन सिंह (जनरल सेक्रेटरी, बिहार एसोसिएशन) पुरुषोत्तम नागार्जुन और कमलेश चौधरी (मेम्बर्स ऑफ बिहार एसोसिएशन) एवं राजेंद्र विद्यालय, घुटिया की प्रधानाचार्या खुशबू ठाकुर उपस्थित रहीं.
मुख्य अतिथि के स्वागत के बाद ध्वजारोहण कर जन गण मन का सामूहिक गान किया गया. मुख्य अतिथि ने मार्च पास्ट की सलामी ली. कक्षा पांचवी से दसवीं तक के छात्र-छात्राओं द्वारा परेड के द्वारा झंडे को सलामी दी गई.
मुख्य अतिथि डॉ एसके सिंह ने अपने भाषण में उपस्थित अभिभावक, शिक्षक एवं छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज हमारे समाज को विकसित करने की जरूरत है. जिससे हमारा देश भी विकास के मार्ग पर अग्रसर होगा. देश की सुरक्षा एवं देशवासियों के कल्याण के प्रति हमें समर्पित रहने की जरूरत है तभी हमारा भारत एक नया विश्व कीर्तिमान स्थापित कर पाएगा.
कक्षा एक, दो एवं तीन के बच्चों ने एकता को दर्शाते हुए रंगारंग प्रस्तुति दी. साथ ही कक्षा 8वीं के छात्र एवं छात्राओं द्वारा देशभक्ति गाने पर नृत्य प्रस्तुत किया गया.
इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षिकाएं एवं अन्य कर्मचारी भी उपस्थित थे. सभी छात्र-छात्राओं के बीच चॉकलेट वितरण किया गया. कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका सायोनिका भूई के द्वारा किया गया. अंत में शिक्षिका रुबीना के धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम का सफलता पूर्वक समापन हुआ.