- आदिवासी एसोसिएशन जमशेदपुर के आमसभा के दौरान कराया गया चुनाव
Campus Boom.
आदिवासी एसोसिएशन जमशेदपुर का आमसभा सोनाराम बोदरा की अध्यक्षता में सफलता पूर्वक संपन्न हुआ। सभा के प्रारम्भ में अध्यक्ष सोनाराम बोदरा ने स्वागत भाषण दिया। सभा प्रारम्भ होने से पहले दिवंगत सदस्यों के स्मृति में एक मिनट का मौन रखा गया।
एसोसिएशन के सचिव रबिन्द्र नाथ मुर्मू ने वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया तथा कोषाध्यक्ष राजकुमार बानरा ने लेखा प्रतिवेदन प्रस्तुत किया।
सभा के अंत में उपाध्यक्ष फकीर हांसदा ने धन्यवाद ज्ञापन दिया। चुनाव पदाधिकारी के रूप में नामित अधिवक्ता दिलबहादुर और समाजसेवी देवाशीष दास को चुनाव प्रक्रिया संपन्न करने की जिम्मेदारी दी गई।
आदिवासी एसोसिएशन के कुल 109 सदस्यों में से कुल 64 सदस्यों की उपस्थिति रही।
चुनाव परिणाम आने के पश्चात निम्नलिखित 9 कार्यकारिणी सदस्यों का चयन किया गया:-
1. राजकुमार बानरा 2. प्रेम आनन्द समद 3. सी ए लाकड़ा 4. सबनाम बारी
5. विशाल चाकिया 6. ठाकुर सिंह कालुंडिया 7. भगवान चातर 8. लक्ष्मी बिरुआ
9. रवि पूर्ति
सदस्य करेंगे पदाधिकारी का चुनाव
सफलता के लिए आत्मनिर्भरता और नवीन दृष्टिकोण है आवश्यक : संजीव पुरी
सफल सदस्यों को निवर्तमान उपाध्यक्ष श्री फ़क़ीर हांसदा तथा रबिन्द्र नाथ मुर्मू ने माला पहना कर स्वागत किया। ये सभी नवनिर्वाचित सदस्य 6 सदस्यों को नॉमिनेट करेंगे तथा अंत में सभी सदस्य मिलकर अध्यक्ष-01, उपाध्यक्ष-03, सचिव-01, सह-सचिव – 01, सहायक सचिव- 02, कोषाध्यक्ष-01 का चुनाव करेंगे।