जमशेदपुर
करीम सिटी कॉलेज में चल रहे कौमी एकता के पांचवें दिन ट्रेडिशनल वॉक का आयोजन आज किया गया. ट्रेडिशनल वॉक सोलो का थीम भारत के विभिन्न राज्य एवं उनकी वेशभूषा को रखा गया. जिसमें सभी प्रतिभागी ने विभिन्न राज्यों की वेशभूषा को धारण कर उनकी संस्कृति को दर्शाने का प्रयास किया. इस प्रतियोगिता में निर्णायक के तौर पर महजबीन नाज सिद्दीकी व सैयद साजिद परवेज उपस्थित थे. ट्रेडिशनल वॉक एकल में कर्नाटक राज्य को प्रदर्शित करते हुए प्रथम स्थान निखिल, कश्मीर को दर्शाते हुए द्वितीय स्थान आयशा और उत्तर प्रदेश को प्रदर्शित करते हुए तृतीय स्थान रितेश ने प्राप्त किया.
इसके बाद ट्रेडिशनल वॉक युगल डुएट का सिलसिला शुरू हुआ जिसका थीम शादी की वेशभूषा द्वारा विभिन्न संस्कृति को दिखाने का प्रयास किया. इसमें निर्णायक के तौर पर प्रिंस मिश्रा और प्रिया उपस्थित रही. ट्रेडिशनल वॉक युगल ( डुएट ) मैप प्रथम स्थान बंगाली शादी को दिखाते हुए अपूर्व डे और मासूम पॉल और मुस्लिम विवाह को दर्शाते हुए मोहम्मद इकबाल व निखत परवेज ने प्राप्त किया. द्वितीय स्थान तेलुगु विवाह को दर्शाते हुए रोहित राव और सोहिनी दत्ता व तृतीय स्थान पंजाबी शादी को दर्शाते हुए गुरमीत सिंह व मुस्लिम शादी को दर्शाते हुए अयनीन व सामिया ने प्राप्त किया.