जमशेदपुर.
छोटा गोविंदपुर के विवेक विद्यालय में सुरक्षा सप्ताह समारोह मनाने की प्रक्रिया में पांचवें दिन सुबह की प्रार्थना-सभा में ग्यारहवीं कक्षा के छात्र-छात्राओं द्वारा मूक अभिनय यानी ‘माइम एक्ट’ प्रस्तुत किया गया. इस प्रस्तुति के माध्यम से, छात्र-छात्राओं ने सुरक्षा के विभिन्न क्षेत्रों जैसे सड़क-सुरक्षा, स्कूल में सुरक्षित रहना, साइबर-सुरक्षा और लड़कियों की अपनी सुरक्षा पर जागरूकता फैलाने का कार्य किया. इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य अवधेश सिंह ने उक्त प्रस्तुति की प्रसंशा की और बच्चों के इस सकारात्मक ऊर्जा के विस्तार की सराहना की. इस सुरक्षा सप्ताह का समापन शनिवार को भव्य समारोह के साथ होगा.