जमशेदपुर.
मातृदिवस के मौके पर प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन एक तरफ फास्ट एड एवं आपदा का प्रशिक्षण प्रदान किया गया. रविवार के बाबजूद जमशेदपुर ब्लड सेंटर के एक आह्वान पर पीएसएफ के तीन रक्तवीर योद्धा क्रमशः वी. शेसा गिरि ने अपना 9वां एसडीपी रक्तदान के साथ 54वां स्वैच्छिक रक्तदान, सरोज कुमार प्रामाणिक ने अपना 5वां एसडीपी रक्तदान के साथ छठी बार स्वैच्छिक रक्तदान और समीर कुमार ने अपना 5वीं बार एसडीपी रक्तदान के साथ 10वां स्वैच्छिक रक्तदान को पूरा किया.
तीनों एसडीपी रक्तदान के जरिए पीएसएफ ने एसडीपी रक्तदान के अभियान को आगे बढ़ाते हुए एसडीपी रक्तदान के क्षेत्र में अपना 851वां एसडीपी रक्तदान को पुरा कर लिया. और इन तीनों एसडीपी रक्तदान को नारी शक्ति स्वरूपा मातृदिवस के नाम समर्पित कर दिया.
रक्तदान के पश्चात सभी रक्तवीर योद्धाओं को प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन एवं जमशेदपुर ब्लड सेंटर की और से प्रशस्ति पत्र एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया. इस मौके पर जमशेदपुर ब्लड सेंटर के चिकित्सक डॉक्टर निर्जला झा, तकनीशियन अभिषेक धर, सुवीर. पीएसएफ के निर्देशक अरिजीत सरकार, उत्तम कुमार गोराई, शुभेंदु मुखर्जी, विजोन सरकार, अनिल प्रसाद, मनोरंजन गौड़ एवं भीवीडीए के महासचिव कमल कुमार घोष शामिल थे.